17 दिन से लापता युवक की मिली लाश, अपहरणकर्ता ने मृतक की मां पर लिखा अश्लील पत्र

0 241

 

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर में सोमवार की सुबह घर से रहस्यमय ढंग से गायब हुए 8 वर्षीय मासूम बच्चे का शव 17वें दिन गांव के ही तालाब में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां ने बेटे का शव पहचानते ही फफक कर रो पड़ी। तालाब के किनारे टाइप किया हुआ दो पन्ने का पत्र भी बरामद किया गया। जिसमें पैसों के लेन देन का जिक्र किया गया है। घटनास्थल पर एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया, सीओ अजीत सिंह तथा सरपतहा व खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक भी पहुंच कर घटना के विषय में जानकारी ली।

मृतक बालक की मां ने गांव के ही तीन सगे भाइयों और उनके पिता के खिलाफ पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है। गांव निवासी आसमां बानो पत्नी शारुल्ला का छह वर्षीय पुत्र अरबाज गत 4 अक्टूबर को गांव के राम जानकी मंदिर पर खेलते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया।

मां ने घटना की तहरीर थाने पर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ शौच को गए थे। जहां पानी में एक बालक का औंधे मुंह पड़ा शव देख वे सन्न रह गए। शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण मौके पर जुट गए।

गांव से पखवाड़ा पूर्व गायब हुए बालक का शव होने की आशंका में उसकी मां को भी बुलाया गया। शव पानी से बाहर निकालते ही मां अपने बेटे को पहचान फफक कर रो पड़ी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे पीएम हेतु भेज दिया गया। घटनास्थल से टाइप किया हुआ दो पन्ने का पत्र भी बरामद हुआ। जिसमें बालक का अपहरण कर उसकी मां आसमां बानो को अपने पास बुलाने के दबाव के साथ साथ पैसों के लेन देन के चलते हत्या का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस इसे बहुत पुख्ता मानकर नहीं चल रही है। मृतक की मां आसमां बानो ने गांव के ही तीन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है। थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.