बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर दंगा कराने का लगाया आरोप

0 67

 

बहराइच दंगा मामले में नया एक नया मोड़ सामने आया है। बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के 8 नेताओं पर दंगा कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। विधायक सुरेश्वर सिंह भाजयुमो नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। विधायक ने डीएम की मौजूदगी में बेटे की हत्या की कोशिश का भी आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने दंगा, पथराव व जान से मारने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ​दी है। विधायक सुरेश्वर सिंह का आरोप उन पर पथराव फायरिंग हुई थी। अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह, शुभम् मिश्रा ,कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीक पांडेय, सुधांशु सिंह राणा व सेकड़ो अज्ञात उपद्रवी भीड़ ने दंगा कराने की साजिश रची जिसके बाद दंगा शुरू हुआ और एक लड़के गोपाल मिश्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी। बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने भाजपा सदस्यों समेत आठ से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और गोली चलाने आदि का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर मामला है उच्च स्तरीय जाँच हो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना को अंजाम न दे सके जिससे देश में अराजकता का माहौल बन सके देश में अमन चैन क़ायम रहे यही कामना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.