खाद्य प्रवर्तन दल द्वारा अहरौरा मे खाद्य पदार्थ के दुकानों पर डाला गया छापा
अधिकांश दुकानदार दुकान बंद कर हुए फरार
मीरजापुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उo प्रo लखनऊ एवं ज़िलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में दीपावली पर्व पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य/ पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से चलाये गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा अहरौरा बाजार में खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं के यहां छापा मारा गया। छापा पड़ने की जानकारी नगर में बिजली के करेंट की फैली और नगर में सन्नाटा छा गया अधिकांश लोग अपनी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए!
खाद्य विभाग को अहरौरा बाजार में मिलावट के सामानों की लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के दृष्टिगत बुधवार को छापेमारी की कारवाही की गई! बाजार में स्थित लक्ष्मी एजेंसी एवं भोले एजेंसी की जांच पड़ताल की गई मौके पर लाइसेंस पाए गए । संदेह के आधार पर चाय की पत्ती का एक नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही खाद्य एवं अखाद्य पदार्थों को एक साथ न रख कर अलग अलग रखने का निर्देशित दिया गया।
टीम रुद्रा ऑयल एजेंसी जांच हेतु पहुंची तो दुकान स्वामी तत्काल अपना प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गया।
जिस पर प्रतिष्ठान पर खाद्य कारोबारकर्ता को दूरभाष पर सूचित करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 55 के उल्लंघन हेतु नोटिस चस्पा की गई। इसके साथ ही मिठाई के प्रतिष्ठानों की भी जांच पड़ताल कर कन्हैया मिष्ठान से एक छेना की मिठाई एवं शिव मिष्ठान भंडार से एक बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया । खाद्य पदार्थों के टीम की छापेमारी से नगर में सन्नाटा पसरा रहा।