पुलिस व एसटीएफ टीम की मदद से हत्या के प्रयास की साजिश करते तीन गिरफ्तार

0 67

 

जौनपुर। सिकरारा पुलिस टीम व एसटीएफ लखनऊ टीम ने हत्या की साजिश करने के प्रयास को नाकाम करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा दो मोटर साइकिल दो मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 2500 रुपया नगद बरामद करने का दावा किया है। एसटीएफ यूपी लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शातिर अपराधियों की निगरानी के क्रम में एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ पर शातिर अपराधियों की मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से निगरानी के क्रम में प्राप्त अभिसूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद जौनपुर के थाना सिकरारा निवासी शातिर अपराधी सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज व मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक पुत्र आनन्द पाठक निवासी सिकरारा की हत्या का षडयन्त्र रचा जा रहा है।

 

इस काम के लिए पैसे की व शस्त्र की व्यवस्था सुनील उपाध्याय व बोबी उर्फ सैफ व उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश की जा रही है जिसके लिए उनके द्वारा दो शूटर को तैयार किया गया है। जिनका नाम सुशील सरोज पुत्र श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा व जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा बताया गया है। 23 अक्टूबर की शाम को हत्या की घटना कारित करने के लिए अपराधियों द्वारा गाडी व असलहे की व्यवस्था की जा चुकी है। इस सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से उप निरीक्षक प्रताप नारायण सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय हमराह रवाना होकर जनपद के थाना सिकरारा पहुंचकर 23 अक्टूबर को मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से प्राप्त अभिसूचना को जमीनी श्रोतों से विकसित कर मुखबिर से मुलाकात कर जानकारी देकर पतारसी सुरागरसी के लिए मामूर किया गया। उक्त तथ्यों के आधार पर थाना सिकरारा पुलिस टीम व एसटीएफ लखनऊ टीम के सहयोग से अवैध तमंचों के साथ अभियुक्तों को सुजानगंज रोड सिकरारा से गिरफ्तार कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या -266/24 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.