व्यक्ति ने एक समुदाय की 5 वर्षीय बच्ची को अश्लील विडियों दिखाकर की छेड़खानी, शिकायत करने गए पिता को पीटा

0 117

 

जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में एक चाय पान के दुकानदार पिंटू चौरसियां ने एक 5 साल की मासूम मुस्लिम बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी की। बच्ची ने घर पर इसकी शिकायत की तो आक्रोशित पिता व्यक्ति की शिकायत करने उसके घर गया तो उसकी जमकर पिटाई कर दिया गया। पिटाई के बाद मामला शांत हो गया लेकिन गुरुवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने जुटकर दोबारा विशेष वर्ग के घर पर हमला बोल दिया इसके बाद मारपीट में एक पक्ष से चार लोग और दूसरे पक्ष से एक घायल हो गए। सभी घायलों को प्राइवेट अस्पताल बेलवा में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर एक युवक को मामूली चोट आने पर मरहम पट्टी कर भेज दिया गया और बाकी घायलों को आगे रेफर कर दिया गया। विशेष वर्ग के परिजन घायलों को मड़ियाहू स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर देर रात पहुंचे पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर एक गंभीर घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बाजार में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

अपनी 5 वर्षीय बच्ची को बगल स्थित 40 वर्षीय पिटू चौरसिया के चाय पान की दुकान पर चाय लेने के लिए भेजा। जहां आरोप है कि खुद दुकानदार पिंटू ने बच्ची को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने लगा। थोड़ी देर में जब बच्ची चाय लेकर अपने दादा जमील के पास पहुंची तो वह पूछ बैठे की इतनी देर चाय लाने में क्यों हुई तो बच्ची ने आपबीती बताई इसके बाद जमील का बेटा सिराज अहमद और मां समेत कई लोगों ने पहुंच कर दुकानदार से ऐसी गंदी हरकत करने की बाल पूछने लगे। इसके बाद धीरे-धीरे आसपास के लोग भी जुटने लगे। लेकिन दुकानदार अपनी गलती का एहसास करने के बजाय उल्टे गाली गलौज पर उतारू हो गया मामला हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते दुकानदार की तरफ से कई लोग मारपीट के लिए उत्तारू हो गए और बच्ची के परिजनों के साथ मारपीट कर लिया। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामला वहीं शांत हो गया। आरोप है की शांति के बाद कुछ अराजक तत्वों ने दुकानदार को हवा देना शुरु कर दिया इसके बाद देर रात एक बार फिर पिटू चौरसिया समेत दर्जनों की संख्या में अराजक तत्व इकट्ठा हो गए और बच्ची के परिजनों के घर हमला बोल दिया। आरोप है कि एक के बाद एक चार लोगों को मार कर घायल कर दिया गया जिसमें शकील अहमद 30 वर्ष, सिराज अहमद 26 वर्ष, अफरोज अहमद 25 वर्ष, परवेज अहमद 22 वर्ष पुत्रगण जमील अहमद एवं दूसरे पक्ष से पिटू चौरसिया 40 वर्ष भी घायल हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.