जौनपुर। लाइन बाजार थाने की पुलिस ने दो दिन से घर के अंदर फांसी पर लटका एक व्यक्ति की लाश बरामद किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय फिरतू राम की लाश को कल गुरुवार की शाम कुछ लोगों ने उसी के घर में फांसी पर लटकते हुए देखा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई। घर के अंदर दरवाजा बंद कर सुनील कुमार ने साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया था। घटना की जानकारी पुलिस चौकी चौकिया को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ मुंबई में रह रही है जिसे सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। फांसी लगाकर आत्महत्या करना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है।