जौनपुर लावारिश लाश इंतजामिया कमेटी ने आज जौनपुर सदर कोतवाली से मिला एक शव दफन करवाया।
शव के बारे में पुलिस ने बताया की उक्त शव भंडारी चौकी क्षेत्र में मिला था जिसको तीन दिन रखने के बाद पोस्टमार्टम होने पर पता चला की मुस्लिम समुदाय का है तो कमेटी को सौंप दिया गया।
नमाज ए जनाजा हाफीज अजहर राशिदाबाद ने अदा करवाई
शव को बाद नमाज जनाजा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ दफनवाया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद ने बताया की यह कमेटी द्वारा 142 वी मिट्टी दफन करवाई गई है।अध्यक्ष रियाजुल हक की देखरेख में कमेटी पिछले लॉक डाउन से यह कार्य कर रही है।
उक्त मिट्टी में मुख्य रूप से एहतेशाम कुरेशी दक्षिण पट्टी,बख्तियार आलम ,इजहार अहमद, तनवीर अंसारी ,हसन जान ,शाहनवाज अहमद, शहजाद, हाफिज जावेद खान मारूफपुर, मोहम्मद अयूब, ए एम यू मुन्ना वकील, हिदायतुल्लाह, मोहम्मद मेराज मंसूरी ,अबुल खैर हारीश ,मंसूर अली ,मोबीन अली ,शम्स आलम, अजंता ट्रेडर्स ,मो सलमान शेख, हाजी जियाउद्दीन,परवाना इदरीसी हसन रिजवी,नवाब अंसारी कटघरा,अमन कमेटी ओलंदगंज,गुलनवाज अहमद आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।
पुलिस विभाग की तरफ से कांस्टेबल संजय यादव ,हेड कॉन्स्टेबल परमात्मा ,मो अनीस,दीपक यादव कांस्टेबल मौजूद रहे।