राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा महाकुंभ प्रयागराज के अवसर पर साहित्य महाकुंभ का भव्य शुभारंभ किया गया

0 1,013

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा शासन की नीति के अनुरूप महाकुंभ प्रयागराज 2025 अवसर पर साहित्य महाकुंभ का शुभारंभ 26 अक्टूबर, 2024 को मा० कांशीराम स्मृति स्थल, स्मृति उपवन, बांग्लाबाजार, लखनऊ में दोपहर 12 बजे से आरंभ किया गया। राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के परम आदरणीय मा० अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, आई०ए०एस० द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भी डॉक्टर मिश्र जी द्वारा ही की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शिवभजन कमलेश जी उपस्थित थे। मा० अध्यक्ष एवं संस्थान की यशस्वी महामंत्री डॉक्टर सीमा गुप्ता द्वारा इस साहित्य महाकुंभ एवम संस्थान के भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में अवगत कराया गया और कहा गया कि यह संस्थान का नया साहित्य महाकुंभ कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत साहित्य की विभिन्न विधाओं को शामिल करने का प्रयास किया गया है। जिसमे राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त विशेष रूप से जिन्हें मंच सुलभ नहीं हो पाता, ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रथम 3 पुरस्कार सुश्री सुमन सुरभि, श्री राम सिंह, श्री कुलदीप कलश को प्रदान किए गए। द्वितीय पुरस्कार 07 कवियों को प्रदान किया गया जिनमें श्रीमती सुफलता त्रिपाठी, श्री हरी प्रकाश हरि, श्री अनमोल भास्कर, नीलेश ज्वाला, डॉक्टर सुधा मिश्रा, श्री प्रेमशंकर शास्त्री, श्री गिरिधर खरे शामिल हैं। तृतीय पुरस्कार से 11 कवियों को पुरस्कृत सम्मानित किया गया जिनमें श्री लीलाधर नायक, श्री नागेन्द्र राय, सुश्री पुष्पलता पांडे, इंद्रासन सिंह इंदु, श्री आलोक यादव, श्री बाबूराम बादल, श्रीमती नीतू सिंह चौहान, श्री रामराज भारती, श्री अनिल जयसवार, श्री हलधर गोंडवी, श्री कृष्णा मोहन जी सम्मिलित हैं। पुरस्कार के रूप में पाठ करने वाले साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र माला एवम पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जज के रूप में श्री विजय प्रसाद त्रिपाठी, श्री नरेंद्र भूषण एवम श्री चंद्र देव दीक्षित चंद्र उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुनील कुमार बाजपेई द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त आज के कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष डॉक्टर शोभा दीक्षित भावना,डॉक्टर उमेश आदित्य, श्री राजीव सोनी, श्री लीलाधर, श्रीमती सुधा नरूला, श्रीमती मीना गौतम आदि साहित्यकार उपस्थित थे, कार्यक्रम की साहित्य जगत में भूरि भूरि प्रशंशा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.