इंटर पास संचालक चला रहा हैं नर्सिंग होम तो वहीं आठवीं पास सर्जन द्वारा किया जा रहा है आपरेशन

0 262

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तपुर ब्लाक पर अखंडनगर रोड पर स्थित संध्या नर्सिंग होम का काला कारनामा ना डाक्टर,ना लाइसेंस जिम्मेदारो की छत्रछाया में फल फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम का धंधा!

सुल्तानपुर जनपद में जहां पर एक इंटर पास संचालक चला रहा हैं नर्सिंग होम तो वहीं आठवीं पास सर्जन द्वारा किया जा रहा है आपरेशन जिले में मोटी रकम देकर धड़ल्ले से बन रहा नर्सिंग होम का लाइसेंस न तो डिग्री का हो रहा है वेरिफिकेशन प्रतिमाह जिम्मेदार लोगों तक पहुंच रही है सुविधा शुल्क जिले के अधिकतर नर्सिंग होमो में मानक व सुविधाएं मात्र कागजों तक सीमित है धरातल पर सिर्फ मरीजों का हो रहा है पूरी तरह से शोषण अर्थी पर नजर आता है अस्पताल ,

इसी क्रम में जनपद सुल्तानपुर के ग्राम कादीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तपुर के अखंडनगर रोड पर स्थित संध्या नर्सिंग होम का ताजा मामला प्रकाश में आया है जहाँ डाक्टरो का दूसरा नाम भले ही भगवान हो लेकिन अब तीसरा नाम लुटेरा के रूप में पूरी तरह चर्चित होता दिखाई देने लगा है क्यू की बिना रेडियोलॉजिस्ट के धड़ल्ले से चल रहा है उत्तर प्रदेश में नर्सिंग होम और मरीजों के जेबों पर अब डाक्टरो द्रारा बहुत आसानी से डाका डालने से वह नहीं डरते!

यह मामला दोस्तपुर के संध्या नर्सिंग होम का है जहां पर  23 अक्टूबर को कादीपुर तहसील क्षेत्र की निवासी लक्ष्मी पत्नी हरिशंकर के पेट में दर्द होने की शिकायत पर संध्या नर्सिंग होम पर अपनी पत्नी का इलाज कराने हेतु गए थे वहां पर मौजूद डाक्टर आर मजूमदार के द्वारा लगभग उक्त व्यक्ति से 2500 रूपये की वसूली करने के बाद अल्ट्रासाउंड किया गया और बताया गया कि गालब्लैडर में 28 एम एम की पथरी है और आप तुरंत साठ हजार रुपए की ब्यवस्था कर लिजिए ताकि आपरेशन करना पड़ेगा तभी आराम होगा!

पिडित द्वारा डॉक्टर को बताया गया कि अभी पैसे की ब्यवस्था नहीं है तो डॉक्टर द्रारा कहा गया कि आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं जब पिडित ने जिला चिकित्सालय में डाक्टर को दिखाया और डाक्टर के द्वारा दूसरा अल्ट्रासाउंड करवाया गया तो वहां पर पता चला की तीन एम एम की पथरी है जिसके बाद पिडित ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है

फर्जी जांच रिपोर्ट और फर्जी तरिके से सिर्फ रूपये की वसूली के चक्कर में भ्रामक रिपोर्ट दी गई है देखना यह होगा की जिले के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर सेटिंग गेटिंग का खेल कर के मामले को रफा दफा करते हैं!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.