जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे इंडियन गैस से भरी ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला इसी थाना क्षेत्र पॉलिटेक्निक चौरहे के पास का है जहां बुधवार की सुबह बक्सा थाना क्षेत्र के वीरभानपुर निवासी प्रकाश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामलोचन सिंह अपनी पत्नी नीरज सिंह के साथ छोटी दीपावली पर पॉलिटेक्निक चौराहा पर खरीदारी करने आए हुए थें कि उसी समय वाराणसी मार्ग की तरफ से सुल्तापुर की तरफ जा रही इंडियन गैस से भरी ट्रक की चपेट में दोनों आ गए जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई तो वहीं व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही आस पास के जुटे हुए लोगों ने जल्दी से महिला को चादर से ढक दिया। मालूम हो कि चौराहे पर टैंपो चालक यात्रियों को बैठाने के लिए अपनी अपनी वाहने सड़क किनारे खड़ी करके सवारियां भरते हैं जिससे बड़े वाहनों एवं राहगीरों को आने जाने में समस्या होती रहती है। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद होती है लेकिन वह बेढंग तरीके से टैंपो व चार पहिया वाहन चालकों को कुछ नहीं बोलती। लोगों का कहना है कि महिला की मौत जाम लगने के कारण हुई है। फिल्हाल करीब आधे घंटे तक महिला की लाश एैसे ही फूटपाथ पर पड़ी रही और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति दर्द से कहरा रहा था। मौके पर ट्रैफिक पुलिस के दो जवान घटना स्थल पर मौजूद रहें।