उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में सोशल मीडिया से कमाए हुए पैसों से कासिम अली नामक युवक ने शहर भर में घुम घुम कर खुशियां बांटी है। गाजियाबाद के कासिम ने कहा कि कई एैसे देश में गरीब हैं जो आर्थिक तंगी के चलते त्यौहार नहीं मना पाते हैं हम वहां जाकर उनके मन में खुशियों के दीपक जलाने का काम कर रहें हैं। कासिम ने एक बड़े बैग में कई समान बाइक पर लादकर फूटपाथ पर रह रहें जरूरतमंदों को कपड़े, मीठाई और पैसे बांटे हैं। इस सराहनीय कार्य को लेकर युवक की तारीफे जमकर हो रही है। देखा जाए तो कई गरीब एैसे हैं जिनके लिए त्यौहार मना पाना तो दूर की बात है वह अपना पेट भी बड़ी मुश्किल भर पाते हैं।