जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरहुपुर बाजार के पास ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद स्थानीय बाजार वासी आक्रोशित हो गए। घटना मंगलवार रात्रि लगभग 11:00 बजे की है जौनपुर की तरफ से एक ट्रेलर हाईवे से होता हुआ जा रहा था।
इस ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए। ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। कुछ ही देर बाद घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल फोर्स के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मौके पर पहुंच गए। और दोनों लाशों को कब्जे में लेते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लाश घर में भेज दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों को थानाध्यक्ष द्रारा उन्हें काफी समझाने बुझाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा जाकर शांत हुआ। इस दुर्घटना में मृत्यु हुए दोनों व्यक्तियों की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है।