मध्यकालीन स्थापत्य कला मे मुगल शासको का योगदान

पीयू के प्रशासनिक सभागार में शोध प्रबंध पर हुआ साक्षात्कार

0 238

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मध्यकालीन स्थापत्य कला में मुगलों का विशेष योगदान विषय पर साक्षात्कार हुआ जिस पर विषय विशेषज्ञो ने चर्चा करते हुए शोध छात्र के शोध कार्य को काबिले तारीफ बताया।

शोध केंद्र गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबारी मे इतिहास विषय के अंतर्गत शोध छात्र रजनीश कुमार राय का शोध प्रबंध “मध्यकालीन स्थापत्य कला में मुगल शासकों का योगदान : एक पुनर्मूल्यांकन” विषय पर पीएचडी. की मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सभागार में मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ व परीक्षक प्रो. योगेश्वर तिवारी ( विभागाध्यक्ष मध्यकालीन/आधुनिक इतिहास विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) एव शोध निर्देशक डॉ. अनूप पाण्डेय असि. प्रोफेसर रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अकबरपुर, अम्बेडकर नगर, पूर्व प्राध्यापक शोध केन्द्र गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बारी आज़मगढ़ उपस्थित रहे।

विद्वान परीक्षको ने विविध प्रश्न किए जिसका रजनीश कुमार राय ने संतुलित जवाब दिया. इसके उपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशक द्वारा शोधार्थी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति प्रदान की गई एवम शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। शोध छात्र रजनीश कुमार राय को पीएचडी मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होने पर डॉ. उदयभान यादव सहायक प्रोफेसर हिंदी विभाग, राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर, गाजीपुर, डॉ. दिलगीर हसन, शोध छात्र अश्विनी कुमार तिवारी ने बधाई दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.