जौनपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मदरसा जामिया इमामिया नासिरिया अरबी कॉलेज हमाम दरवाजा में हर साल की तरह इस साल भी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स.अ.व.आ.व की इकलौती बेटी हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.अ. की शहादत की याद में मज़ालिसे फातेमी का यह बीसवाँ दौर है!
इस तीन दिवसीय मजालिसे फ़ातेमी स.अ.बतारीख : 4, 5, 6 दिसम्बर 2024 दिन बुध, जुमेरात, जुमा को बमोक़ाम-मदरसा जामिआ ईमानिया नासिरिया हमाम दरवाज़ा, जौनपुर में किया जा रहा हैं!
मज़ालिस का प्रोग्राम इस प्रकार है :- पहली मजलिस: 800 बजे सुबह | दूसरी मजलिस: 10.30 बजे सुबह | तीसरी मजलिस: 3:00 बजे सह पहर | चौथी मजलिस: बाद नमाजे मग़रिबैन शुरू की जाएगी
इस मजलिस के संस्थापक मुजाहिदे मिल्लत आयतुल्लाह महमूदुल हसन ख़ाँ साहब ताबा सराह मरहूम थे उनके इन्तेकाल के बाद इस प्रोग्राम की जेरे निगरानी उनके पुत्र हुज्जतुल इस्लाम बल मुस्लेमीन आली जनाव मौलाना महफूजुल हसन ख़ाँ साहब क़िब्ला प्रिन्सिपल जामिया ईमानिया नासिरिया अरबी कॉलेज एवं इमामे जुमा शहर जौनपुर द्रारा किया जा रहा है!
इस प्रोग्राम की निजामत : जनाव मौलाना आबिद रजा रिजवी साहब मोहम्मदाबादी, जनाव आकिब बरसरावी साहब अपने मकसूस अंदाज में करेंगे साथ ही साथ तीन रोजा मजलिस की आखरी की सोजख्वानी जनाब सैय्यद हसन अली साहब व उनके हमनवा करेंगे!
हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना महफूजुल हसन ख़ाँ साहब किब्ला, प्रिन्सिपल मदरसा ईमानिया नसीरिया व इमामे जुमा जौनपुर
हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै. तहकीक हुसैन रिज़वी साहब किब्ला, इमामे जुमा भावनगर, गुजरात
खतीबे अहलेबैत आलीजनाब मौलाना सै. नदीम रजा जैदी साहब किब्ला, वसीका अरबी कालेज, फैजाबाद
हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै. इमाम हैदर जैदी साहब किब्ला, दिल्ली
हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै.कमर हसनैन साहब किब्ला, दिल्ली
हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै. मोहम्मद हुसैनी साहब किब्ला, मुज़फ्फर नगर
हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना सै. जाफर अली रिज़वी साहब किब्ला,छालसी
हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना सै. मोहम्मद कमर नकवी साहब किब्ला (इमामे जुमा असकरी मस्जिद, बंगलौर)
हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना हाफ़िज़ सै. मोहम्मद रज़ा रिज़वी साहब किब्ला, दिल्ली
हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना ऐजाज़ मेहदी आगा खाँ साहब किब्ला, लखनऊ
हुज्जातुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै. मोहम्मद मेहदी साहव किब्ला, आजमगढ़
खतीवे अहलेबैत आली जनाब मौलाना सै. कर्रार हैदर मौलाई साहब किब्ला, मुजफ्फर नगर
नौहाख्वानीः जनाब सै. मोहम्मद रज़ा रिज़वी साहब गोपालपुरी दिल्ली अपने मकसूस अंदाज में पेश करेंगे!
मिनजानिब असातीद, अराकीन, तुल्लाब जामिआ ईमानिया नासिरिया व मोमनीन शीराज़े हिन्द जौनपुर (यू.पी.)
बनिए मजलिस ने तमाम मोमनीन से इस तीन रोज़ा मजलिस में ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की है!
नोट :इस तीन रोजा मज़ालिस का लाइव टेलीकास्ट जौनपुरे अजा डाट कॉम और अमन की शान अज़ादारी डाट कॉम व अन्य दीगर चैनलो पर हर साल की तरह इस साल भी दिखया जायेगा