जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन से चंद कदम की दूरी पर मौजूद पीडब्ल्यूडी चौराहे पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को जमकर पिट दिया है। पीटाई का विडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मालूम हो दुकानदार अपनी दुकान पर बैठा हुआ था कि उसी समय कुछ बदमाश किस्म के लोग वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर बदमाशों ने दुकानदार को बीच सड़क पर मारना पीटना शुरू कर दिया। हालाकि इस मामले में अभी तक कोई पुलिसिया कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है।