एजुकेशन इज वैरी इंर्पोटेंट: अब्दुल क़ादिर

0 25

 

जौनपुर। ग्राम मवई पोस्ट सोंगर में इत्तेहाद मिल्लत फोन फाउंडेशन की जानिब से एक प्रोग्राम का गठन किया गया। जिसका मुख्य टॉपिक था. The messge of humanity. फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल क़ादिर ने कहा शिक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा की एजुकेशन इज वैरी इंर्पोटेंट। शिक्षा आज के दौर में नई नसल के लिए बहुत ज़रूरी है और उसके बाद तंज़ीम के अहम् अज़ीम रुकन व संस्थापक जनाब मोहम्मद रेहान ने फाउंडेशन के नीतियों क़ो बताते हुए कहा की फाउंडेशन लोगों की भलाई के लिए काम करता है इसे मज़बूत करें। फाउंडेशन मे मिंबरान का एजाफा 40-50 हुआ। प्रोग्राम में अतिथि के रूप में असअद खान (सदर विधान सभा अध्यछ एआईएमआई) और जावेद अहमद साहब मौजूद रहें। प्रोग्राम में मौहम्मद आमिर, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद अरशद और हाफ़िज़ सागर, मौलाना अब्दुल खालिद आदि लोग मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.