मेडिकल कॉलेज के छात्रों के स्वास्थ्य शिविर में सैकङो लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
पत्रकार इसरत हुसैन
जौनपुर। उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिददीकपुर के मेडिकल छात्रों ने तीन ब्लाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें सैकङो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ।
जानकारी के अनुसार नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन ने दसवीं महामना स्वास्थ्य सेवा में निशुल्क शिविर का तीन ब्लॉक में आयोजन किया गया । जिसमें मेडिकल कॉलेज के तमाम छात्राओं और चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण सिविल लगाया। जिसमें करंजाकला रामनगर चंदवक में निशुल्क लगाया गया। जिसमें 700 से ज्यादा मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। उपचार के तरीके बताए गए। जरूरत की दवाई भी दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर अलग-अलग दिनों में लगा , मेडिकल कॉलेज के डॉ सुभाष, डॉक्टर रुचिरा शेट्टी के निर्देशन में कैंप लगे थे, कुल 12 कैंप मे से 9 कैंप एनएमओ की जिला इकाई द्वारा डॉक्टर संजय सिंह की अध्यक्षता में लगाया गया था । शिविर का मार्गदर्शन मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर सुभाष व डॉक्टर रूचरा शेट्टी ने किया । जिसमें डॉ आशीष यादव , डॉक्टर पूजा, डॉक्टर आशुतोष, डॉक्टर अभिषेक सिंह ,डॉक्टर रेनू का विशेष सहयोग रहा और तमाम मेडिकल छात्रा छात्राएं मौजूद रहे।