चोरी के गहने खरीद में बड़े सर्राफा व्यापारी के यहां निरीक्षण कर लौटी वाराणसी पुलिस

दानिश हसन

0 238

 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओलंदगंज सद्भावना पुल के पास एक बड़े सराफा कारोबारी की दुकान का चोरी का गहने खरीदने के मामले में निरीक्षण किया गया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वाराणसी जनपद के फूलपुर थाने की पुलिस ने सोमवार सुबह लगभग 11 बजे आ धमकी वाराणसी के थाना फूलपुर की पुलिस सबसे पहले कोतवाली पहुंची। उनके साथ कोतवाली के एक उप निरीक्षक सहयोगी जवानों के साथ सद्भावना पुल के पास स्थित एक बड़े सर्राफा व्यापारी के दुकान के पास जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। सूत्र बताते हैं कि फूलपुर वाराणसी की पुलिस ने चोरी की एक घटना में चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने चोरी के माल को जिस दुकान पर बेचा था उस दुकान को पहचान कर पुलिस को बता दिया है। चोर के बताए हुए स्थान पर जाकर पुलिस ने अपनी अगली कार्रवाई को पूरी किया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि पुलिस की ये बाहर बाहर की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि इस बड़े सर्राफा कारोबारी के यहां छापेमारी करने में वह भी कुछ हिचकिचा रही है। इसलिए कि यह किसी छोटे-मोटे व्यापारी के यहां का मामला नहीं है। जिस व्यापारी के यहां फूलपुर पुलिस छापेमारी करने आई हुई थी वह सत्ता के गलियारे में अपनी बड़ी पहुंच रखता है शायद इसीलिए पुलिस ने छापेमारी नहीं किया। इस बात की चर्चा चल रही है कि यह अगर कोई हल्का-फुल्का सर्राफा कारोबारी रहा होता तो पुलिस एडी चोटी का जोर लगाकर उस कारोबारी को अब तक फूलपुर उठा ले गई होती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.