युवा समाजसेवी ने कराया निजी पैसे से नाली और पाइप कार्य

पत्रकार दानिश एकबाल

0 57

 

जौनपुर। नगर के क्षेत्र में वार्ड नंबर 35 कोठियावीर से लेकर पुरानी बाजार तक जाने वाले रास्तों पर काफी दिनों से नाली और पुलिया टूटने के कारण आए दिन कोई न कोई दो पहिया वाहन चालक अपनी बाइक लेकर जरूर नाली में गिर जाता है इस तरह देखा जाये तो नगर पालिका परिषद की लापरवाही से तमाम राहगीरो को आने जाने में बहुत दिक्कत होती।

क्षेत्रवासियों द्वारा इस सम्बन्ध में वार्ड के सभासद को लगातार क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है लेकिन उनके द्रारा कोई जवाब नहीं दिया गया तब क्षेत्र वासियों ने आपस में राय मशवरा कर के अपने निजी पैसों से नाली का पाइप और ढलाई के कार्यों अंजाम दिया ।

इस सन्दर्भ में मोहल्ला कोठियावीर के लोगों ने भी पूर्व में  अनेकों पत्र नगर पालिका ईओ और क्षेत्र के सभासद Phle नाली व पाइप के कार्य हेतु दिया गया था लेकिन किसी ने इस पर विचार नहीं किया जिससे जनता काफ़ी त्रस्त है ।

इस क्रम में अमन की शान के जिला प्रतिनिधि दानिश इकबाल द्रारा मौके पर पहुंच कर स्थिति का ज्याज़ा लिया और क्षेत्र वासियों से पूरी जानकारी प्राप्त की तब मोहल्ले वासियों ने बातया की आगे जो बास बल्ली उक्त स्थान पर लगी हुई है वहा की नाली टूटी हुई है उसी नाली का निर्माण और पाइप लाइन बदली जा रही है इस कार्य को हमारे मोहल्ले के युवा समाजसेवी द्रारा स्वयं अपने निजी पैसों से जनता की सुविधा के लिए कराया जा रहा जो बहुत सराहनीय कार्य है!

मोहल्ले वालों ने अपनी समस्या पत्रकारों को बताया और वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया की इस सम्बन्ध में क्षेत्र के सभासद को लगातार अवगत कराया गया मगर उनके द्रारा जान बुझ कर कार्य को आज तक नहीं कराया गया जिस वजह से विवश होकर मोहल्ले के समाज सेवी बाबू भाई आगे आये और उन्होंने अपने निजी खर्च पर नाली की मरम्मत व टूटे हुये पाइप लाइन को सही कराया है।

जब वार्ड नंबर 35 के सभासद के प्रतिनिधि से इस सम्बन्ध में वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया की इस सम्बन्ध में हमें कोई भी जानकारी क्षेत्रवासियों द्वारा नहीं दी गई है।

अभी बजट न होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहे है जैसे बजट आता है कार्य को प्रथम बरीयता दी जाएगी लेकिन बजट कब आएगा कब नहीं आएगा यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता क्यू की इस सम्बन्ध में मुझे सम्पूर्ण जानकारी नहीं प्राप्त है।

क्षेत्र वासियों द्रारा बताया गया की इस सम्बन्ध में लिखित सूचना नगर पालिका को दिया गया है लेकिन नगर पालिका चेयरमैन और ईओ तथा क्षेत्र के सभासद मौन है अब सवाल यह उठता है कि जब नगर पालिका हाउस टैक्स लेती है । और आने वाले कुछ समय में सीवर पालन का भी टैक्स वसूलाना शुरू हो जायेगा तब इस समस्या का सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी कौन होगा यह क्षेत्र की जनता का सवाल नगर पालिका चेयरमैन और ईओ से है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.