पेड़ो के प्रति भी प्रभारी निरीक्षक का पूरा लगाव

पब्लिकी सुरक्षा के साथ साथ पेड़ पौधों की सुरक्षा का रखा जाए पूरा ध्यान - राजेश यादव

0 203

 

अमन की शान बरसठी जौनपुर : नवागत प्रभारी निरीक्षक के आने से हुआ है क्षेत्र में कार्य के प्रति बड़ा बदलाव जनता के दिलों में बन रहा अलग पहचान समस्या को सुन कर त्वरित निस्तारण में रखते है प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव विश्वास।

आप को बता दे विगत 11 सितंबर को थाना बरसठी का कार्यभार राजेश यादव ने संभाला है। प्रभार संभालते ही पहले वह अपने क्षेत्र का भ्रमण कर हाल जाना और क्षेत्र के सामाजिकी , व्यावसायिक, स्वर्णकार, और बालिका विद्यालयों में भी बैठक कर अपना परिचय देते हुए उनसे रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और खुद को उनके अन्दर होने वाले डर को दूर कर कोई भी बात सरकारी नंबर या मिलकर बताने को कहा जिससे जनता की मदत से गलत करने वालो पर शिकंजा कसा जा सके और सही लोग परेशान न किए जाए।

जिसका उन्होंने विशेष ध्यान दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने जनता की समस्या के साथ साथ वह वनस्पतियों की सुरक्षा का भी कड़ाई से ध्यान देते हुए पुलिस थाना पर तैनात हल्का दरोगा, सिपाहियों को शक्ति से आदेशित करते हुए पेड़ पौधों की कटाई पर पूरी तरह रोक लगा दिया। जिससे हरे भरे बगीचे कायम रहे, इस आदेश के बाद से क्षेत्र के वनमाफियो में मातम छा गया है। जबकि जनता इस फैसले की भूरी भूरी प्रशंशा कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.