शोध छात्रा ज्योति यादव की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न

0 36

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के हिन्दी विषय की शोध छात्रा ज्योति यादव का शोध शीर्षक
कबीर की सामाजिक चेतना और आज का समय ” विषय पर पी-एचडी मौखिकी परीक्षा विश्वविद्यालय के शोध सभागार में संपन्न हुई। पूविवि के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ इलाहाबाद विश्वविद्यालय,प्रयागराज के हिन्दी विभाग में कार्यरत डाॅ.संतोष कुमार सिंह एवं शोध निर्देशक डाॅ.उदयभान यादव हिन्दी विभाग,शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, यूसुफ़पुर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर द्वय परीक्षक रहे।

ज्ञात हो कि शोधार्थिनी का शोध केंद्र हिन्दी विभाग,गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बारी, आजमगढ़ हैं।अंत में शोधार्थिनी को पी-एचडी मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ. सैयद मोहम्मद अफसर, शोध गंगा पोर्टल प्रभारी डाॅ. बिदुतमल, हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, शोधार्थी अश्वनी कुमार एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.