वाटर कूलर प्रस्तावित स्थान पर न लगाकर निजी स्थान पर लगाने का विरोध,बीडीओ ने रोका काम

मसकनवा कस्बे के राम जानकी मन्दिर मे लगना था वाटर कूलर प्रधान/सचिव की मिलीभगत से बीबीडी काम्प्लेक्स मे लगाने पर रूका कार्य

0 80

 

गोंडा। जिले के विकास खण्ड छपिया के ग्राम पंचायत रानीजोत (मसकनवा बाजार कस्बे) में स्वच्छ जल मिशन के तहत लगने वाले वाटर कूलर को प्रस्तावित स्थान पर न लगाकर व्यक्तिगत स्थान पर लगाने का विरोध होने पर खण्ड विकास अधिकारी ने कार्य रोक दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक छपिया विकास खंड के ग्राम पंचायत रानीजोत (मसकनवा बाजार कस्बे) में ग्राम पंचायत निधि से स्वच्छ पेयजल मिशन के तहत वाटर कूलर लगाया जाना प्रस्तावित था। बताया जाता है कि सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से इसे राम जानकी मन्दिर में लगाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत प्रधान/सचिव द्वारा किये जाने के बावजूद बीबीडी काम्प्लेक्स में लगवाया जा रहा था।

जो सार्वजनिक स्थान न होकर व्यक्तिगत मार्केट है। ग्राम पंचायत को वाटर कूलर सार्वजनिक स्थान पर ही स्थापित करना चाहिए। समरसेबुल की बोरिंग व्यक्तिगत स्थल पर कराये जाने को लेकर कस्बा वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

ग्राम पंचायत सदस्य बद्री प्रसाद गुप्ता व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मसकनवां बाजार के पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी छपिया, मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी को वाट्सएप व एक्स पर शिकायत कर वाटर कूलर निजी प्रतिष्ठान पर लगाने का विरोध किया।

इस पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गोंडा ने तत्काल खण्ड विकास अधिकारी छपिया को प्रकरण की जांच कर निजी स्थल पर बोरिंग किये जाने को रोकने का आदेश दिया।

खण्ड विकास अधिकारी छपिया ने तत्काल निजी स्थल पर वाटर कूलर की बोरिंग रोकते हुये तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के आदेश दिये हैं। बताया जाता है कि बिना कार्य हुये वाटर कूलर स्थापना का पूरा पैसा भी आहरित कर लिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.