यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुवे प्रवर्तन की कार्यवाही में वाहनों का चालान किया गया

0 77

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर देवेश सिंह, आरटीओ आरआइ अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर के दौरान आज (1) हरिहर सिंह वाजीदपुर, जौनपुर में 200 बच्चों (2) शकुन्तला एकेडमी, अम्बेडकर तिराहा,

जौनपुर में 200 बच्चों (3) महाराणाप्रताप इण्टर कालेज, राम दयालगंज, जौनपुर में 300 बच्चों (4) लॉयल वन्डर स्कूल, मछलीशहर, जौनपुर में 300 बच्चों के मध्य बाल दिवस के मौके पर जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया, तथा सभी बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी । साथ ही शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया । हेलमेट व सिटबेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शिशों में काली फिल्म न लगानें तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही काली फिल्म लगाये वाहनों से काली फिल्म उतरवाया भी गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में 851 वाहनों का चालान किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.