नकब लगाकर चोरों के गिरोह ने उड़ाये लाखों के जेवरात

पत्रकार इशरत हुसैन

0 162

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपत पट्टी गांव में अज्ञात चोरों के गिरोह ने नकाब लगाकर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण चुरा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त मोहल्ला निवासी सचिन कुमार सिंह पुत्र नागेंद्र बहादुर सिंह अपने बड़े पिता के घर होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए 2 दिन पूर्व गए हुए थे। आज जब वह शादी समारोह से वापस लौटे तो देखा कि उनके गेट पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था। और जैसे ही गेट को खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दरवाजे का भी ताला टूटा था घर में गए तो होश उड़ गए।

चोर ने घर के कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। फिलहाल सचिन कुमार सिंह ने थाना लाइन बाजार पहुंचकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छान बिन करने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ चर्चा है कि नए प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह को चोरों ने आते ही लंबा हाथ मार कर सलामी ठोक दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.