सरकारी पीजी कॉलेज मिहरावा का सेमिनार विवरणिका जारी

दो दिवसीय सेमिनार में देश के कई विद्वान लेंगे भाग

0 27

पत्रकार शम्भू विश्वकर्मा-करंजकला

जौनपुर । सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावा के प्रबंधक एवं प्राचार्य ने सेमिनार विवरणिका जारी कर दिया है । 13 व 14 दिसंबर को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्र और शोधार्थी लाभान्वित होंगे।

सरकारी पीजी कॉलेज मिहरावा में 13 व 14 दिसंबर को सेमिनार का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय सेमिनार अर्बनाईजेशन इन इंडिया कंटेंमपोररी इश्यूज एंड चैलेंज की स्पेशल रेफरेंस टू विकसित भारत बिषय पर आयोजित किया गया है। इसमें देश के कोने-कोने से विद्वान प्रतिभाग करेंगे और अपने-अपने शोध प्रस्तुत करेंगे। दो दिवसीय सेमिनार विवरणिका जारी करते हुए प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के क्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार से महाविद्यालय के बच्चे और शोधार्थी बहुत लाभान्वित हो होंगे। सेमिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय से सैकड़ो विद्वान प्रोफेसर शोधार्थी प्रतिभा करेंगे।

प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने सेमिनार की रूपरेखा के बारे में बताया। सेमिनार की समन्वयक प्रो. मुक्ता राजे ने विस्तार से बताते हुए कहा कि इस सरकारी पीजी कॉलेज मिहरवा मे आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित दो देसीय सेमिनार जानकारियो से भरा होगा । इस अवसर पर राष्ट्रीय योजना के समन्वयक डॉ राजबहादुर यादव ,डॉ मिथिलेश यादव,डा नीतीश यादव, डॉ रणधीर कुमार, डॉ संजय शर्मा ,डॉ तारकेश्वर सिंह मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.