धन धन गुरु नानक देव जी का 556 वा प्रकाश पर्व गुरुद्वारा तप स्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी रासमंडल

0 81

जौनपुर मे साध संगत गुरु सिंह सभा रजि गुरु सेवक जत्था द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति उपरांत भाई जिउपाल सिंह कानपुर से आये भाई रकम सिंह जी ने गुरुवाणी कीर्तन द्वारा निहाल किया संरक्षक सरदार तिरलोचन सिंह, सचिव सरदार सतनाम सिंह ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने जिला अधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र मोहन, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, नगर की समाज सेवी संस्था ने गुरु घर मत्था टेक कर लंगर प्रसाद ग्रहण कर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सायंकाल भव्य शोभायात्रा सुन्दर गुरुद्वारा ओलंदगंज से श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की छतर छाया में पंज प्यारों की अगुवाई में निकली गई। इसमें दीप खालसा गतका दल सीतापुर समाज सेवी संस्थाएं संगत द्वारा गुरूवाणी कीर्तन किया। प्रमुख रूप से गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तेजा सिंह,सचिव एडवोकेट सतनाम सिंह, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, सतवंत सिंह, गुरु सेवक जत्था जगजीत सिंह जगा, उपेन्द्र सिंह , रनवीर सिंह, सतीश वाधवा, शिशुपाल सिंह, प्रभजोत सिंह, सतनाम सिंह प्रमुख रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.