शादी के लिए मना करने पर छात्रा की कार से कुचलकर की हत्या, विडियों वायरल

0 176

 

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली मेडिकल छात्रा की एक सिरफिरे अरूण ने शादी से मना करने पर जान ले ली। सिरफिरा कई महीनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। वह छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। एक महीने पहले आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद शिकायत करने पर छात्रा के चाचा को भी आरोपी ने पीटा था। उसने स्कार्रियों से रौंदकर छात्रा को मार डाला। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। वहीं छात्रा को स्कार्पियो से कुचलने का वीडियो भी सामने आया है।

छात्रा के परिजनों के अनुसार एक युवक कई महीनों से उस पर शादी का दबाव बना रहा था। छात्रा की शादी कहीं और तय हो चुकी थी। यह बात युवक को पता चली तो रास्ते में रोककर उसने छात्रा के साथ मारपीट की थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। युवक लगातार छात्रा को धमका रहा था। युवक की धमकियों से सहमी छात्रा तीन दिनों तक स्कूल नहीं गई। 12 नवंबर को वह स्कूल जा रही थी तभी उसे स्कार्पियो से कुचल दिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

छात्रा के पिता ने मैनपुरी के अरुण उर्फ ब्रजेश व रामऔतार पुत्र गंगाराम, राहुल पुत्र रामऔतार निवासी पालपुर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तार की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.