फूलपुर उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव सेवा का एक मिशन है जबकि सपा और बसपा के लिए चुनाव एक व्यवसाय है। अपने काले कारनामों को अंजाम देने, जनता का शोषण करने, कर्फ्यू और दंगा करने, लूट-घसोट और भ्रष्टाचार का सर्टिफिकेट है इनके लिए। इसलिए चुनाव में इन लोगों की जमानत जब्त कराना जरूरी है।
प्रयागराज की इस धरती पर भगवान बेणी माधव, गंगा, यमुना सरस्वती, भरद्वाज मुनि की विशेष कृपा है। समाजवादी पार्टी बांटने की राजनीति कर रही है। समाज को बांटने वाले देश के दुश्मन से कम नहीं हैं। अयोध्या में पांच सौ सालों का इंतजार बंटने के कारण ही झेलना पड़ा। इसी तरह काशी और मथुरा में भी बंटने के कारण अपमान झेलना पड़ा। बंटना नहीं है। बंटोगे तो कटोगे।
सीएम योगी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। इसको लेकर भी सपा को पीड़ा हो रही है। समाजवादी पार्टी लोगों को बांटने का कार्य कर रही है। सपा शासन में रोज कोई न कोई नया घोटाला होता था। विकास कार्यों से उन लोगों का कोई लेना देना नहीं था। भाजपा के साढ़े सात साल के शासन में हर वर्ग को सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना, मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त गैस सिलिंडर, मुफ्त खाद्यान्न योजना, विधवा, वृद्ध और दिव्यांग पेंशन हो या फिर शौचालय और बिजली बिल माफ करने की योजना हो सबका लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को दिया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस वे हाईवे प्रयागराज से होकर गुजर रहा है। इसके माध्यम से पांच से छह घंटे में प्रयागराज से मेरठ पहुंच सकते हैं और वहां से कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में पहुंचे थे। नगर निगम वार्ड नंबर 25 के पार्षद सियाराम मौर्या ने बताया कि उनके वार्ड में यह जनसभा हो रही है और पहली बार सीएम योगी उनके वार्ड में आ रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री के स्वागत में एक हजार से अधिक कार्यकर्ता बुलडोजर और डीजे लेकर सभा स्थल पर पहुंचे हैं।