आज मतदान के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां,30 रखी गई रिजर्व मतदाताओं को करना है

प्रत्याशियों से भाग्य का फैसला बनाए गए 275 बूथ और लगाई गई 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी सख्त ड्यूटी 

0 2

कानपुर। 48 घंटे पहले प्रचार खत्म होने के बाद आज 20 नवंबर को होने वाले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियां नौबस्ता स्थित गल्लामंडी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गईं। इनमें से 30 टीमें रिजर्व भी रखी गई हैं। साथ ही नौ टीमें वाहनों की नकदी समेत हर गतिविधियों पर नजर रखेंगी।
आज 20 नवंबर को होने वाले सीसामऊ विधानसभा के उप चुनाव के लिए 275 बूथ तैयार बनाए गए हैं और 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं I यहां 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा के सुरेश अवस्थी और समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी के बीच है।
इसके लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए 275 बूथ तैयार बनाए गए हैं। उपचुनाव कराने के लिए 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है I
मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सीसामऊ विधानसभा 48 मतदान केंद्रों के लिए 275 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय रखे गये हैं। इसके लिए गल्ला मंडी में 27 टेबल लगाई गईं हैं ,जहां से मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट, स्टेशनरी, सील, मतदाता सूची, मुहर, कलम आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। सभी पार्टियां बसों से रवाना की गई हैं। इसी के साथ करीब 30 पार्टियां रिजर्व में भी रखी गईं हैं। इन पोलिंग कर्मचारियों के लिए गल्ला मंडी में बिजली, पानी, शौचालय और सफाई की व्यवस्था भी की गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.