जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सोमवार की अंजान नंबर से लड़कियों को धमकी देने वाले की लोकेशन अब यूपी के जिला गोरखपुर में बताई जा रही है। उक्त समय कॉलर ने दावा किया था कि उसके पास उन लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो क्लिप्स हैं।
कॉल के बाद घबराई छात्राओं ने मोबाइल एप की मदद से शौचालयों की जांच पुलिस टीम द्वारा कराई थी लेकिन उन्हें कहीं हिडेन कैमरा नहीं मिला। घटना के बाद छात्राओं ने सुरक्षा को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था। प्रशासन से कड़े सुरक्षा इंतजाम की मांग की। पुलिस के अनुसार, पहले दिन संदिग्ध कॉलर का लोकेशन गोरखपुर में पाया गया था, लेकिन दो दिन बाद यह बलिया में ट्रेस हुआ। फिलहाल पुलिस संदिग्ध कॉलर की पहचान और गिरफ्तारी के छानबीन कर रही है।अनजान नंबर के खिलाफ पुलिस घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया था।पुलिस का दावा है कि दो दिन में संदिग्ध का खुलासा कर लिया जाएगा। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस लगातार मामले के जांच कर रही थी। पहले दिन पुलिस को संदिग्ध कालर का नंबर गोरखपुर ट्रेस किया था। अब उस नंबर का लोकेशन बलिया में मिला है।