जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में दो दिनों से लापता चल रही एक किशोरी का तालाब में शव उतराता मिला। मृतका की पहचान मुस्तफाबाद निवासी मोनी (15) वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों ने शुकव्रार को मोनी का शव तालाब में देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। मौके पर सुजानगंज थाना अध्यक्ष राजीव मल्ल और कोतवाल मछलीशहर एसपी सिंह पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कराई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि मोनी दो दिन पहले दोपहर 2 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कोई सुराग न मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 3 लड़कों को हिरासत में लिया था, लेकिन सिर्फ पूछताछ करके छोड़ दिया। अगले ही दिन उसका शव बरामद हुआ। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद किशोरी की जान बच सकती थी।