लड़कियों का विडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले में महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत चार गिरफ्तार

0 111

 

बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में पहुंचकर युवतियों का हाथ पकड़कर उन्हें कमरों से खींचने वाले विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इन पर होटल में पहुंचकर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने का आरोप भी लगा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कबूलपुरा निवासी धर्मेंद्र का पटेल चौक पर होटल है। होटल स्वामी का आरोप है कि विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर कुछ लोगों के साथ बृहस्पतिवार रात होटल में घुस आया। वहां पर मौजूद लोगों की आईडी चेक करने लगा। साथ ही मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसके बाद कमरों में जाकर वहां पर रुकी युवतियों को हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगा।

आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक युवक ने होटल स्वामी से रुपये मांगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। होटल स्वामी की तहरीर पर विशाल ठाकुर, करन पटेल, तेजेंद्र कुमार, बबलू को नामजद करते हुए तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही विशाल ठाकुर, करन पटेल और अमित पिप्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर को दुष्कर्म और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूटकर आया है।

विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर युवाओं के साथ मिलकर एक माह पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मकान में घुस गया था। यहां पर भी कुछ प्रेमी युगल मिले थे। तब भी काफी हंगामा हुआ था। मकान में घुसने से एक दिन पहले वह एक होटल में भी पहुंचा था और वहां पर भी तलाशी ली थी।

विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर जब लोगों के साथ होटल में घुसा तो युवतियों के हाथ पकड़कर कमरे से बाहर खींचने लगा। इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद ही यह कार्रवाई की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.