पुलिस ने दो पशु तस्करो को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद एवं लाइन बाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात एक मुठभेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा करते हुए उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 02 जिन्दा कारतूस 01 चोरी की मोटरसाइकिल व 12,200 रूपया नगद बरामद करने की पुष्टि किया है।
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जारी स्क्रिप्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 26/27 नवंबर की रात प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव पुलिस बल के साथ रात्रि में गस्त पर हौज मोड़ पर मौजूद थे कि तभी प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह हमराह पुलिस टीम के साथ आये पुलिस वाले आपस में रोक थाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे।
तभी मुखबीर खास ने आकर बताया कि भैस एवं बकरी चोरी करने वाले गिरोह के अपराधी मोटर साइकिल से थाना क्षेत्र में घुम कर रेकी कर रहे है किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है पूर्व में भी आस पास के थानो में चोरी किए है।
मुखबीर के इस बात को पुलिस वाले आपस में एक दूसरे को मुखबीरी से अवगत कराते हुये बात चित करने लगे। तभी जौनपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। मुखबीर खास ने इसारा करके चोरो के बाबत बताया।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार बैजाबाद से बाईपास जाने वाले मार्ग पर आगे बढ़कर घेरा बन्दी करने के लिये बताया गया तथा प्रभारी निरीक्षक जफराबाद आने वाले गाड़ी को टार्च की रोशनी कर घेरा बन्दी कर रोकने का प्रयास किया तो दोनो अपराधी बैजाबाद जाने वाले बाईपास की ओर गाड़ी मोड़ कर भागे पुलिस उनका पीछा करते हुये आगे बढ़ी,जैसे ही पुरानी देशी शराब की दूकान के पास पहुंचा तो सामने से प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के घेरा बन्दी के कारण अपने आप को फंसता देख हड़बडा कर गिर गया और दिवाल के आड़ लेकर एक बदमाश ने अपने हाथ में लिये तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया,