सर्राफा व्यापारी की मौत का तीन माह बाद भी खुलासा नहीं

0 12

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के पूराबघेला कलवारी में बीते तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सर्राफा व्यापारी की मौत का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। व्यापारी की लाश पेड़ पर फंदे के सहारे लटकती पाई गई थी। मालूम हो कि प्रतापगंज के सराफा व्यवसायी अनिल सोनी के बेटे अनुराग सोनी का शव गमछे से पूराबघेला कलवारी गांव में चिलबिल के पेड़ से लटकता मिला था। मृतक के परिजनों को अंदेशा था कि किसी ने उनके बेटे की हत्या कर शव पेड़ से लटकाते हुए खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण हत्या बताया गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज किया था। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर एक युवती और उसके संपर्क में आने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कुछ नए तथ्य भी सामने आए। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। इसमें स्टेट मेडिको लीगल में आत्महत्या की पुष्टि हुई। परिजनों की तरफ से सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की थी। आईजी के यहां से स्वीकृत नहीं मिलने पर आज तक खुलासा नहीं हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.