जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी चौक में शनिवार की सुबह बिजली का बकाया बिल वसूल करने गए विभाग के जेई की ग्रामीणों ने की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि जेई बकाया बिल की की वसूली करने गया था और उसी समय बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने की बात कह दी। कनेक्शन काटने की बात को लेकर कुछ लोगों के साथ जेई की बहस शुरू हुई और उसी बीच उन लोगों ने लाठी डंडे व बल्ले से जेई पर हमला कर पीटाई शुरू कर दी। उग्र हुए लोगों को देखते ही जेई अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकला। फिल्हाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि बचे लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है।