जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सात गुमटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी की है। चोरी की घटना पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर घनश्यामपुर बाजार में बताई जा रही है। इस मामले में ग्रामिणों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ितो ने चोरी की शिकायत थाने पर कर दी है। मालूम हो कि बीते कई दिनों से जिले के अलग अलग स्थानों से भीषण चोरी की घटना देखी जा रही है। बेखौफ चोरों का गिरोह पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहा है।