व्यापरी पर हमला कर बाइक समेत लाखों रूपए की लूट

0 85

जौनपुर। थाना बरसठी मीरगंज के बार्डर पर जरौना से करीब 200 मीटर पर मीरगंज में अज्ञात दबंगों ने किराना व्यापारी के सिर पर बांस हमला कर बाइक और लाखो रूपए लूट ले गएं। मालूम हो कि चंदन जयसवाल पुत्र रमेश चंद्र जयसवाल निवासी थाना मीरगंज ग्राम करियांव गांव निवासी ने 23 नवंबर को अज्ञात दबंगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह रोज की भाति व्यवसाय के संबंध में कलेक्शन करने बरसठी परियत निगोह आदी बाजार गया हुआ था। बाजार से कलेक्शन कर वह अपनी नई बाइक से वापस घर आ रहा था कि 23 नवंबर की शाम करीब 7:20 पर जैसे ही जरौना हिरो एजेंसी से 200 मीटर दूर पहुंचा ही था कि वैसे ही वहां मौजूद रहें बाइक सवार तीन अज्ञात दबंगों ने गाली देते हुए रोक लिया। आरोप है कि रोकने के बाद तीनों में से एक ने व्यापारी पर बांस के डंडे से सर पर वार कर दिया जिससे व्यापारी चंदन जयसवाल अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाते हुए दबंगों ने बाइक समेत उसके पास रहे करीब साढे चार लाख रूपए लेकर फरार हो गए। सात दिन बीत जाने पर भी कार्यवाही न होने पर पीड़ित व्यक्ति न्याय की गुहार लगा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.