जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध अंतर महाविद्यालयीय बॉक्सिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024 -25 का आयोजन सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां जौनपुर में कराया गया। जिसमें प्रथम स्थान सहकारी पीजी. कॉलेज मिहरावां जौनपुर, द्वितीय स्थान शिव गोविंद महाविद्यालय जौनपुर तृतीय स्थान आचार्य देव पीजी. कॉलेज, जौनपुर रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। स्वागत प्राचार्य डा अरविंद कुमार सिंह ने किया एवं लेफ्टीनेंट डा. रणधीर कुमार ने सभी को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राज बहादुर यादव द्वारा किया गया। इस अवसर प्रो. शेखर सिंह , डा. संजय नारायण सिंह, डा. सत्यप्रकाश सिंह, नीरज सिंह मौजूद रहे।