निर्वाचन में लगे वाहनों के किराए के भुगतान हेतु वाहन स्वामी आर.सी तथा वास्तविक वाहन स्वामी के बैंक खाता विवरण शीघ्र जमा करें!
जौनपुर 30 नवंबर 2024 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निमित्त प्रयुक्त की गई भारी वाहनों के ऐसे समस्त वाहन स्वामियों जिनके वाहनों के किराए का भुगतान अभी तक अवशेष हो उनको विभागीय सूचना के अनुसार सूचित किया जाता है कि निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त भारी वाहनों की आर सी तथा वास्तविक वाहन स्वामी के बैंक खाते के विवरण की छायाप्रति तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में जमा कर दे जिससे उनके भुगतान की अग्रिम कार्यवाही की जा सके।