चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के रामदत्तपुर,भीमपुर कोइलारी बाजार के पश्चिमी छोर बाजार में स्थित दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई। जब तक आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।दुकान में रखा गृहस्थी व अन्य सामाने जलकर खाक हो गया।किसी को देने के लिए घर में रखा 44 हजार रुपया भी जल कर राख हो गया।सूचना देने के दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड से लोग आक्रोशित थे।
विवेक कुमार गुप्ता रामदत्तपुर बाजार में चाय नाश्ता की दुकान किए हैं।उसी से परिवार का भरण पोषण चलता है। सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित करते हुए लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान में रखा गृहस्थी व अन्य सभी सामाने जलकर खाक हो गई। परिवार के पास न कोई कपड़ा बचा है न ही खाने की सामान। अगलगी की घटना में 44 हजार रुपये नकदी के अलावा 6 लाख के गहने, करीब 10 लाख के अन्य सामान।
परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया है। परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है।मौके पर अपने सामने तबाह हो चुकी घर गृहस्ती को देख महिलाएं करुण क्रंदन कर रही थी।मौके पर अगल बगल के सुनील कुमार सिंह, अनिल सिंह, उपेंद्र सिंह, धुरंधर, सुरजीत गुप्ता, मिंटू जायसवाल ग्राम प्रधान संजय सिंह ने आग बुझाने में बड़ी मेहनत की।बगल के पम्पिंग सेट से पानी चलाया गया।सब कुछ के बावजूद आग इतनी विकराल थी कि मकान भी चिटक गया।