जौनपुर। आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सिसरेडी गांव में विषाक्त पदार्थ पीने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार रात्रि लगभग 7:30 बजे की है कि उक्त गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सरोज 28 वर्ष पुत्र सुबाष सरोज घर में बाजार से वापस लौटकर नशे की हालत में घर पहुंचा।
और खाना खाकर अपने घर में रहे एक कीटनाशक दवा को पानी समझकर पी गया। धीरे-धीरे धर्मेंद्र की हालत बिगड़ने लगी तब परिजन उसे लेकर लालगंज स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। उसकी बिगड़ी हुई हालत को देखकर चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के लगभग आधे घंटे बाद इसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।