हरदोई पुलिस के उल्लेखनीय प्रयास: अपराध नियंत्रण और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

0 169

 

अखिलेश सिंह
हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपदीय पुलिस ने नवंबर माह में अपराध नियंत्रण और जनसेवा के क्षेत्र में कई सराहनीय कदम उठाए। उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश, और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रभावी रणनीतियां अपनाईं। इन प्रयासों ने न केवल जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास भी बढ़ाया है।

पुलिस अधीक्षक श्री जादौन ने अपराध पर लगाम लगाने और जनपद में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए। जिसमें ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस और अभियोजन विभाग ने नवंबर माह में ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत न्यायालय में प्रभावी पैरवी की। इसके परिणामस्वरूप 44 अभियोगों में 59 अभियुक्तों को कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई गई। ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया। नवंबर महीने में 95 गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों को सुरक्षित बरामद किया गया।अभियान से पीड़ित परिवारों को जहां खुशी मिली वहीं पुलिस ने अपनी कार्यशैली से संवेदनशीलता को साबित किया। इसके अलावा साइबर क्राइम पर कार्रवाई के अंतर्गत साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए, पुलिस ने साइबर क्राइम थाना के माध्यम से प्रभावी कदम उठाए। नवंबर माह में ऑनलाइन धोखाधड़ी के तीन मामलों में ₹2,37,098/- की धनराशि पीड़ितों को वापस कराई गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराधों को नियंत्रित करने और जनता को जागरूक करने के भी किया गया।

 

तेज तर्रार आईपीएस की कड़ाई से विभागीय सुधार और अनुशासन बढ़ा

एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने बीट प्रणाली में 25 बीट आरक्षियों की समीक्षा की। जिसमें 5 आरक्षियों को उनके कार्यक्षेत्र का ज्ञान न होने और अपूर्ण बीट बुक के कारण अर्दली रूम में बुलाया गया,7 आरक्षियों को सुधार के निर्देश दिए गए तथा 13 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री जादौन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया।जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोलिंग और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से पुलिस के प्रति बढ़ा विश्वास

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा स्वयं अपने कार्यालय में बैठकर अनवरत की जा रही सुनवाई के गुणवत्तापूर्ण चरित्र निस्तारण के चलते आम जनमानस में एसपी की न्याय प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ा है हरदोई पुलिस ने जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी। जिसका यह परिणाम है कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक पुलिस अधीक्षक ने कुल 1043 शिकायतें सुनीं। इनमें से 958 शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।
शेष शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पिंक शिकायत पेटिकाएं महिलाओं के लिए साबित हो रही हैं वरदान, सपा की न्यायप्री कार्यशैली पुलिस वाहन जनमानस के बीच बढ़ा रही है विश्वास 

महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पुलिस ने पिंक शिकायत पेटिकाओं की स्थापना की। नवंबर माह में 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका त्वरित समाधान किया गया। यह पहल महिलाओं के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता का प्रतीक है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री जादौन ने जनता और पुलिस के बीच संवाद और विश्वास को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कीं। जनता को कानून-व्यवस्था में सहयोग देने और अपराधियों के खिलाफ जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पुलिसकर्मियों का प्रोत्साहन बढ़ाकर हौसला अफजाई करने में भी सपा की सराहनीय पहल

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र और सम्मानित किए जाने की शुरू गई प्रक्रिया से विभाग में ईमानदारी हुआ कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी का काफी मनोबल बढ़ा है। इससे विभाग में काम करने की प्रेरणा और जनता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी। कर्तव्य लिस्ट व ईमानदार अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का कहना है कि इस प्रकार के अधिकारियों के साथ काम करने में बहुत अच्छा लगता है तथा किसी भी प्रकार का दबाव महसूस नहीं होता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.