जौनपुर। थाना नेवढ़िया पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 9 अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक घायल हो गया है। मालूम हो कि तरती बाजार में स्थ्ति साई ज्वैलर्स में चोरी से सम्बन्धित माल करीब 10 किलो ग्राम चाँदी के आभूषण जिनकी अनुमानीत कीमत लगभग 8 लाख 25 हजार रुपये व चोरी करने के उपकरण एक रम्मा, चार लकड़ी का मुठिया लगा हुआ सूजानुमा पेंचकस, दो रेती, एक प्लास्टिक की मुठिया लगी पेंचकस बरामद किया गया है।
सोमवार के दिन थानाध्यक्ष नेवढिया अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह रात्रि गस्त व देख भाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व तलाश नामजद अपराधी तिलंगा मोड पर मौजूद थें कि उसी दौरान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता मय हमराह मिलें। उसी समय मुखबिर जरिये एक सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर विद्यालय बेनीपुर उक्त पुलिस टीम पहुची तो आम के पेड़ के नीचे पांच व्यक्ति धूम्रपान करते हुए चोरी की योजना बना रहे थें जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गई तो एक बदमाश कालू ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया। जिसमें बदमाश कालू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसे जीवन रक्षा हेतु मौके से चिकित्सालय भेजा गया उसके अन्य चार साथी बदमाशो को भी घेराबन्दी कर पकड लिया गया। पकडे गये चोरों की निशानदेही पर उनके घर की तीन महिलाओं के पास से तरती बाजार में 23 या 24 नवंम्बर को हुई साई ज्वैलर्स में चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत चाँदी के जेवरात बरामद हुए व चोरी के माल को खरीदने वाले स्वर्णकार को भी चोरी गये शेष माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगीक के सम्बन्ध में उनके के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।