यूपी के लखीमपुर ठाकुर राघवेंद्र सिंह नामक दरोगा ने गांव की प्रधान ब्राहमण समाज की एक महिला को कॉल पर जाति का रौब दिखाते हुए कहा कि जाति का ठाकुर हूं। घर में घुसकर इज़्ज़त उतार दूंगा। बहुत बदतमीज किस्म का हूं। ब्राह्मणों का पैर पकड़ती भी हूं और पैर पकड़कर पटकता भी हूं। आगे दरोगा ने कहा कि रात 2 बजे तुम्हारे घर में घूसुंगा और बेइज्जत करूंगा। धमकी भरी यह बातें एक ऑडियो क्लिप में वायरल हो रही है। महिला को फोन पर धमकी भरे अंदाज में बातें करने वाला शख्स पुलिस का दारोगा बताया जा रहा है। घटना के बाद से जिले भर में ब्राहमण समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। हालाकि दरोगा पर कार्यवाही की कोई पुष्टी नहीं हुई है।