बाइक के धक्के से घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

0 56

 

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव में 6 दिन पूर्व बाइक के धक्के से घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सिधवन निवासी राम कैलाश 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लाल 27 नवंबर को सब्जी लेकर बाजार से घर जा रहें थें। उसी समय एक बाइक सवार ने तेज गति से आकर उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सक ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे घायल ने रविवार देर शाम लगभग 7 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने दुर्घटना करने वाली बाइक को भदोही से बरामद कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.