जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हम्जापुर गांव में बोलेरो की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। दुर्घटना का विवरण कुछ इस प्रकार है कि हम्जापुर गांव निवासी राम भूवन यादव रविवार रात्रि लगभग 7:30 बजे बाइक से अपने घर की तरफ जा रहें थें कि इस समय तेज गति से चलता हुआ आया बोलेरो चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। वृद्ध के घायल होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई। इसी दौरान घायल को रात्रि लगभग 9 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस समय यह दुर्घटना घटित हुई थी उसी समय स्थानीय लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया था। बोलेरो चालक ही घायल को लेकर जिला अस्पताल आया और जैसे ही चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित किया वैसे ही बोलोरो चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी को ढूंढते ढूंढते खाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह जब जिला अस्पताल गए तो उन्होंने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।