जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवदा गांव में सोमवार तड़के पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की लाश को बरामद किया है। सोमवार को तड़के पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है सड़क के किनारे वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी देर तक पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार वह लोअर और जैकेट पहने हुए हैं। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए जिला अस्पताल के लाश घर में रख दिया है।