शाहगंज / जौनपुर। नगर के अयोध्या मार्ग स्थित एक होटल संचालक से फोन पर पचास लाख की फिरौती मांगी न देने पर हत्या की धमकी दी। होटल संचालक ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
नगर के नयी आबादी मोहल्ला निवासी रवि जायसवाल पुत्र मोहन जायसवाल का अयोध्या मार्ग स्थित रेलवे बिहार कालोनी के समीप एक होटल नवल प्लाजा संचालक को गुरुवार अज्ञात नंबर से फोन आया कि पचास लाख रुपए दो दिन के अंदर दे दो नहीं तो गोली मारकर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। जिससे घबराए होटल संचालक ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। वहीं कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह से पूछें जाने पर बताया कि सूचना मिली है। मुकदमा दर्ज है। मामले की छानबीन किया जा रहा है।