जौनपुर। जीआरपी ने सुहेलदेव ट्रेन से कटी हुई अज्ञात किशोरी की पहचान कर लिया है। सोमवार रात्रि लगभग 9 बजे जफराबाद की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ़ जा रही ट्रेन के सामने किशोरी ने कूदकर आत्महत्या कर लिया था। जानकारी होने पर सिटी स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार पटेल मौके पर पहुंचकर किशोरी की लाश को कब्जे में ले लिया था। काफी देर पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
मंगलवार की सुबह पता चला कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद निवासी जगदीश चौहान की पुत्री खुशी चौहान है। आत्महत्या का कारण परिवार द्वारा हल्की सी डांट से वह नाराज होकर आत्महत्या कर लिया। जीआरपी ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ जीआरपी छानबीन करने में जुट गई है।