जौनपुर। सिटी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक अज्ञात किशोरी की मौत हो गई। सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे रेलवे ट्रैक पर अज्ञात किशोरी की ट्रेन से कटी हुई लाश जीआरपी ने करामत किया है। किशोरी की उम्र लगभग 20 वर्ष आंकी गई है जिसका रंग गेहूंव कद औसत और वह काले रंग की जींस काला स्वेटर पहने हुए हैं।
जीआरपी ने काफी देर तक लाश की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। अनुमान लगाया जाता है कि इसी रेलवे लाइन के एक हिस्से से रास्ता सैदपुर गांव की तरफ जाता है और किशोरी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई।